चरखी दादरी, 30 नवंबर (निस)
गांव मंदोला में चोरों ने ओरिएंटल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर बैंककर्मी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बैंक में एक व्यक्ति दोपहर कैश निकालने गया तो एटीएम कटा हुआ था और कैश गायब था। उसने घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी। डीएसपी बली सिंह व थाना प्रभारी दिलबाग सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की। बैंक प्रबंधक अमित कुमार के अनुसार शुक्रवार को एटीएम में पांच लाख रुपए डाले गये थे। फिलहाल कितने रुपए चुराए गए हैं, इसकी जांच कर रहे हैं।