जगाधरी, 12 सितंबर (निस)
जगाधरी में मंगलवार को सर्वजीत सिंह बतरा के कार्यालय पर सिख समाज महापंचायत के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर सिख समाज के जगदीप सिंह औलख व अन्य ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) को भंग करने की मांग की। औलख ने कहा कि मौजूदा कमेटी सिख संगत को कतई मंजूर नहीं। सरकार को बिना देरी किए तत्काल चुनाव करवा कमेटी गठित करनी चाहिए। औलख ने कहा कि सिख संगत गुरु घरों में किसी प्रकार राजनीतिक दखल अंदाजी सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि गुरु घरों की देखभाल के लिए प्रबंधक कमेटी चुनने का अधिकार सिख संगत को होना चाहिए। औलख ने आरोप लगाया कि सरकार सिख समाज को बांटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा एडहाॅक कमेटी में कौन सदस्य यह किसी से छिपा नहीं है।
इस मौके पर बलजिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह बुग्गा, जसप्रीत सिंह बडोली, मनजीत सिंह अंबाला, जय सिंह जलबेड़ा, गुरलाल सिंह आदि भी मौजूद थे।