चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि धान व बाजरे की खरीद में देरी ने हरियाणा के किसान की कमर पहले ही तोड़ दी थी। अब लगातार हो रही बेमौसमी बारिश व जलभराव से जहां धान, कपास व बाजरे की खेत में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं कटाई के बाद मंडियों में सरकार द्वारा समय पर खरीद न होने के कारण पड़ी फसल भीगने के कारण किसान पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है।
सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सुरजेवाला ने कहा कि राज्य की खट्टर-चौटाला सरकार सभी प्रभावित किसानों को राहत देते हुए कम से कम 30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तभी से किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। पिछले 7 वर्ष से ज्यादा के समय से किसान लगातार इस सरकार की मार झेल रहे हैं। बाजरे और जीरी की खरीद नहीं की जा रही। इस वजह से किसान अपनी फसल औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं।
बेमौसमी बरसात की मार पूरे प्रदेश के किसानों पर पड़ी है। बरसात का पानी खेतों में खड़ा होने के कारण और जलनिकासी न होने पर किसानों की नरमा, कपास, धान, बाजरा, मूंग, मूंगफली व सब्जियों तथा अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान महंगाई और भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की दोहरी मार झेल रहा है। प्रदेश का किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद हमारी मांग पर सरकार ने स्पेशल गिरदावरी कराने की घोषणा तो कर दी थी लेकिन किसानों को अभी तक कोई राहत नहीं पहुंची है।