टोहाना (निस) :
शहर की डांगरा रोड़ पर स्थित डीएवी स्कूल में नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया जिसकी शुरुआत प्राचार्या डा. माला उपाध्याय के निर्देशन में हवन-यज्ञ करवाकर की गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्य और बच्चे मौजूद रहे। संगीत अध्यापक विशाल के मार्गदर्शन में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, भाषण व कविताएं प्रस्तुत की गईं। प्राचार्या डा. माला उपाध्याय ने बच्चों और स्टाफ सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।