जगाधरी, 4 जनवरी (निस)
नये साल के प्रथम सोमवार को जगाधरी आदि इलाके के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ठंड की परवाह न करते हुए सुबह के वक्त ही श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया था। पहले सोमवार को क्षेत्र के प्राचीन श्री स्वरूपेश्वर महादेव मंदिर अमादलपुर, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग सिद्धपीठ दयालगढ़ बूड़िया, प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर भाटली, प्राचीन शिव मंदिर मखौर, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन चतुर्भुज शिव मंदिर जगाधरी, पंचमुखी शिव मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री देवी भवन मंदिर जगाधरी आदि में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा की। प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर के पुजारी श्री राम ने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर मत्था टेका।
श्री खाटू श्याम वंदना में धार्मिक भजन गाकर जमाया रंग
इन्द्री (निस) : स्थानीय रामलीला ग्रांउड में श्री खाटू श्याम परिवार की ओर से तीसरे श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं अमृतमय भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। धार्मिक कार्यक्रम में पटियाला के प्रसिद्ध गायक विशाल शैली एवं अंबाला के शुभम बत्रा ने अपनी मधुरमय वाणी से भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर संस्था की ओर से 56 किस्मों का प्रसाद प्रभु को समर्पित कर भोग लगाया। खाटूश्याम परिवार की ओर से कार्यक्रम में आए अतिथिगण को स्मृतिचिह्न भेंट स्वरूप दी गई। श्याम खाटू परिवार के सदस्य सुरेश सिंगला व देवेन्द्र सहगल ने बताया कि संस्था की ओर से तीसरा धार्मिक कार्यक्रम है।