तरावड़ी, 4 मई (निस)
कोविड-19 कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों के चलते लॉकडाउन के बावजूद तरावड़ी शहर में डीसी के आदेशों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रशासन द्वारा जरूरी सामान बेचने के लिए दुकानें खोलने की गाइडलाइंस जरूर दे दी गई हैं लेकिन तरावड़ी में अलसुबह ही सैकड़ों दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर उठा दिए। जिससे सामान की खरीदारी को लेकर न केवल तरावड़ी शहर के लोग बल्कि आसपास के गांव के लोग भी बाजारों में खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े। सामाजिक संस्थाओं ने जानकारी प्रशासन को भी दी कि शहर में ज्यादा भीड़ भाड़ हो गई है और लोग बिना मास्क के न केवल बाजारों में बेवजह घूम रहे हैं, इसके बावजूद भी प्रशासन की निगाह इस बात पर नहीं पड़ी। हालांकि पुलिस शहर में राउंड लगाने जरूर पहुंची। पीसीआर देखकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर तो जरूर गिराए लेकिन जैसे ही पीसीआर गश्त करके वापस गई तो फिर से दुकानों के शटर खोल दिए और नियमों की पालना किये बिना खरीदारी की। शहर के सामाजिक संस्थाओं ने करनाल के डीसी निशांत कुमार यादव से अपील की है कि शहर में पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाए।