भिवानी, 3 अगस्त (हप्र)
भिवानी जिले में पिछले सप्ताह जमकर हुई बारिश से जिले के आधा दर्जन गांवों की फसलें पानी में डूब गई है। किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। जिले के गांव मुंढाल सुखपुरा जताई, धनाना, बडेसरा, मिताथल, चांग, सिवाड़ा में बारिश के पानी से फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं। किसान परेशान हैं उनकी कपास, मूंग व धान की फसल तबाह हो रही है। लगभग 6 से 7 हजार एकड़ भूमि जलमग्न है। कई छोटे किसान तो ऐसे है जिन्होंने खेत ठेके पर लेकर जुताई कर रखी है। अब उनके लिए भी हालत खराब हो चुके हैं।
किसानों ने कहा कि बारिश के पानी की निकासी न होने से कपास, बाजरा, धान की खेती बर्बाद हो चली है। ऐसे में उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया। उम्मीद थी कि इस बार फसल अच्छी होगी तो लाखों रुपये की कमाई होगी लेकिन जलभराव ने सारा पानी खेतो में जमा हो गया और फसल तबाह हो रही है।
क्या कहते हैं कृषि विभाग के उपनिदेशक
कृषि विभाग के उपनिदेशक आत्मा राम गोदारा ने कहा कि लगभग 6 से साढ़े 6 हजार एकड़ फसल खराब हो रही है। गोदारा ने कहा कि डीसी ने सम्बंधित विभाग को पानी निकासी के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे बर्बाद हुई फसलों की रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे।