कैथल, 9 अप्रैल (हप्र)
सिरसल-हाबडी मार्ग पर खेत में गेहूं काट रही कंबाइन से चिंगारी निकलने से गेहूं की एकड़ खड़ी फसल व 5 एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि जिस खेत में आग लगी थी। उसके पास डेरे व सड़क है। जिस वजह से आग आगे नहीं बढ़ी। वहीं, काफी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर पेड़ की टहनियों व पानी डालकर बुझाने का काम किया। वरना सैकड़ों किसानों की फसल जो कि पककर तैयार हो चुकी हैं राख में बदलने में देर न लगती।
जानकारी देते हुए प्रवीण कुमार वासी हाबड़ी ने बताया कि उसके पास एक एकड़ गेहूं की फसल थी और आज उसकी कटाई करवाने के लिए कंबाइन लगाई थी। अभी कंबाइन ने खेत में प्रवेश ही किया था कि कंबाइन से चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर उसकी 1 एकड़ गेहूं को जलाकर भस्म कर दिया। आग ने साथ लगते रामपाल व अन्य किसानों के गेहूं के करीब 5 एकड़ फाने भी जला दिए। इस बारे दमकल को भी सूचना दी गयी लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची उससे पहले ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। उसने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, वरना काफी नुकसान हो सकता था।