बल्लभगढ़, 5 अप्रैल (निस)
विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव अनाज मंडी में रबी की फसल की खरीद शुरू करवाई। उन्होंने मंडी में इंतजामों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसी भी समय मंडी में पहुंचने वाले, हर किसान से अनाज खरीदें। उन्होंने मौके पर मौजूद कुछ किसानों की समस्याओं को सुनकर तत्काल राहत दिलवाई। किसानों ने विधायक को बताया कि उनमें से सभी को फसल रजिस्ट्रेशन का मैसेज नहीं मिला है। इस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि मैसेज न मिलने के बावजूद उनकी फसलें खरीदी जाएंगी।
किसानों के लिये विशेष योजना
नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस रबी की फसल की खरीद को लेकर विशेष योजना बनाई है। जिसके अनुसार ही अधिकारी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस खरीद के हितधारक किसान, आढ़ती, मार्केटिंग बोर्ड, ट्रांसपोर्ट एवं बैंक आदि सभी के लिए एसओपी जारी की गई है। इसके साथ ही किसान को उनकी फसल का भुगतान 72 घंटे में उनके बैंक खाते में दिए जाने की व्यवस्था की गई है। यदि किसी कारण से भुगतान में देरी होती है तो किसान को 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज का भी भुगतान किया जाएगा। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाये कि किसानों को किसी असुविधा के कारण अपना अनाज वापिस ले जाने के लिए मजबूर न होना पड़े।