मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार बनने पर अपराधी हरियाणा छोड़ देंगे : सचिन कुंडू

पानीपत, 25 सितंबर (हप्र) हरियाणा में बीते 10 सालों में ऐसा कोई दिन नहीं आया जब हरियाणा प्रदेश में लूट, फिरौती, दुष्कर्म, हत्या और चोरी की घटनाएं सामने न आई हो, प्रदेश अपराध का गढ़ बना हुआ है। लोग थोड़े...
पानीपत के सेक्टर-25 में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन कुंडू। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 25 सितंबर (हप्र)

हरियाणा में बीते 10 सालों में ऐसा कोई दिन नहीं आया जब हरियाणा प्रदेश में लूट, फिरौती, दुष्कर्म, हत्या और चोरी की घटनाएं सामने न आई हो, प्रदेश अपराध का गढ़ बना हुआ है। लोग थोड़े से रुपये या गहने लेकर खुले में निकलने से डरते हैं। लेकिन एक दौर कांग्रेस सरकार का था जब अपराधी थर-थर कांपते थे और हरियाणा से बदमाशों का खात्मा हो गया था। भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आई और जनता का जीना मुश्किल हो गया। लेकिन अब फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और अपराधी या तो अपराध छोड़ देंगे या प्रदेश छोड़ देंगे। यह विचार पानीपत ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू ने बुधवार को सेक्टर 25 स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचे व्यापारियों ने सचिन कुंडू को समर्थन दिया। इसके अलावा उन्होंने टीडीआई उझा रोड, गांव काबड़ी, गढ़ शरणाई, पलहेड़ी, बराना व भैंसवाल और कालू पीर, न्यू रामपुरा व अंबा कॉलोनी में भी जनसंपर्क किया। सचिन कुंडू के साथ करनाल लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments