चंडीगढ़, 26 सितंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार और इसके मुखिया के पास बढ़ते अपराध पर बोलने के लिए दो शब्द भी नहीं हैं। पिछले पांच दिन के अंदर प्रदेश में दिल दहला देने वाली तीन बड़ी वारदात हुई, पुलिस इनमें से अभी तक एक भी वारदात को सुलझा नहीं पाई है। जांच के नाम पर अभी तक हवा में तीर चलाए जा रहे हैं।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षित रखने की दिशा में न तो पुलिस ही कोई कोशिश कर रही है और न ही मुख्यमंत्री का इस ओर कोई ध्यान है। पानीपत में गैंगरेप व हत्या के आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर हैं। सीएम सिटी करनाल में व्यापारी की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर भी मुख्यमंत्री संवेदनहीन ही नजर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल में होने के बावजूद मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते रहे और मोटर साइकिल चलाने का शौक पूरा करते दिखाई दिए।