गुरुग्राम, 27 जून(निस)
दलितों की जमीनों पर दूर-दराज के गांव की तरह गुरुग्राम के शक्ति पार्क इलाके में भी कब्जा कर लिया गया है। नगर निगम द्वारा दलितों के श्मशान घाट भूमि को खाली करने के लिए नोटिस देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज इस मामले में पीड़ितों ने मेयर मधु आजाद को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है । मेयर आवास पर मेयर मधु आजाद को ज्ञापन देने पहुंचे श्री गुरु रविदास सभा जैकमपुरा (जाटव समाज), धानक समाज व वाल्मीकि समाज के प्रतिनिमण्डल ने कहा कि हिदायतपुर छावनी अर्थात शक्ति पार्क में दलित समाज की श्मशान भूमि पर कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कर लिया है। अवैध कब्जाधारकों को नगर निगम द्वारा नोटिस आदि भी दिए गए हैं तथा सुनवाई आदि की प्रक्रिया भी की गई। समाज के प्रतिनिमण्डल ने इन अवैध निर्माणों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया। मेयर ने बताया की इस सन्दर्भ में उनकी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त अमरदीप सिंह को जांच सौंपी गई है। इस मौके पर एडवोकेट अशोक आजाद, कैप्टन प्रेमसिंह, प्रताप सिंह कदम, प्रधान योगेंद्र सिंह, कन्हया लाल, योगेश वाल्मीकि, सतीश्वर झाड़सा सहित तीनों समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।