Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बनवाया क्रेडिट कार्ड, लाखों की खरीदारी

अम्बाला शहर, 29 अक्तूबर (हप्र) दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बैंक खाता खुलवाने, क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने, शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी तथा अश्लील व आपत्तिजनक व्हाट‍्सएप मैसेज भेजने के आरोप में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 29 अक्तूबर (हप्र)

दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बैंक खाता खुलवाने, क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने, शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी तथा अश्लील व आपत्तिजनक व्हाट‍्सएप मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस संबंध में अमित सिंगला निवासी सपाटू रोड की शिकायत पर पुलिस ने फेजर रहमान निवासी माया गार्डन सिटी जीरकपुर, रजत खुराना रिकवरी एजेंट व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमित सिंगला ने पुलिस को बताया कि फेजर रहमान उसकी एलआईसी पालिसियों की देखभाल कई साल से कर रहा था। इसके कारण उसके साथ घरेलू संबंध बन गए थे। समय पर उक्त पालिसीज को रिन्यू करवाने के लिए आरोपी के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की कापियां पड़ी रहती थी। लेकिन आरोपी ने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर एक क्रेडिट कार्ड आईडीएफसी फस्ट बैंक चंडीगढ़ से अमित के नाम पर बनवाया व उसी बैंक में एक खाता खुलवाया। उपरोक्त क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग इत्यादि की सूचना बैंक के अधिकारियों ने मई-जून 2023 में दी जिस पर उसने बैंक अधिकारियों को बताया कि उसने ऐसा कोई कार्ड नहीं लिया है। पड़ताल करने के बाद पता चला कि यह बैंक खाता व क्रेडिट कार्ड वर्ष 2019-20 में लाक डाउन के दौरान खुलवाया गया। उसने बैंक अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इस पर आरोपी ने करीब डेढ़ लाख रुपया बैंक में जमा भी करवाया और बकाया अगले एक दो महीने में जमा करवाकर खाता बंद करवा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने शिकायतकर्ता पर बाकी पैसों के लिए दबाव बनाकर गाली गलौच शुरू कर दिया। इसके बाद अज्ञात आरोपी ने उसकी पत्नी की तस्वीर फेसबुक से पेस्ट कर बहुत अश्लील भाषा का प्रयोग किया साथ ही उसे गोली मारने की धमकी दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×