नरवाना, 27 अगस्त (अस)
केंद्र सरकार की मजदूर, किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह के अंतर्गत बृहस्पतिवार को शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं करके केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। माकपा के वरिष्ठ नेता फूल सिंह श्योकंद, सतबीर खरल, बलबीर ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के आपदा ग्रस्त कठिन समय को भी केंद्र सरकार ने अवसर की तरह इस्तेमाल किया। संवैधानिक मूल्यों व संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने, जनता को बर्बाद करने, देश के सरकारी व सार्वजनिक संसाधनों को देशी व विदेशी पूंजीपतियों व कंपनियों के हाथों लुटवाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। रेलवे, बिजली, कोयला, पेट्रोलियम, बैंक, बीमा, रक्षा उत्पादन क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों और बहुमूल्य संपदा को पूंजीपति घरानों को कौडि़यों के भाव बेचा जा रहा है।