दंपति के साथ मारपीट कर मोबाइल, ज्वेलरी लूटी
हथीन, 19 सिंतबर (निस) हथीन उपमंडल के गांव रूपडाका से नूंह जिला के गांव फरदड़ी जा रहे दंपति के साथ मारपीट की लूट की गई। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी...
Advertisement
हथीन, 19 सिंतबर (निस)
हथीन उपमंडल के गांव रूपडाका से नूंह जिला के गांव फरदड़ी जा रहे दंपति के साथ मारपीट की लूट की गई। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। गांव रूपडाका निवासी सलीम ने बताया कि वह 17 सितंबर को अपनी पत्नी तमन्ना के साथ नूहं जिला के थाना पुन्हाना के अंतर्गत गांव फरदड़ी जा रहा था। रास्ते में उटावड़ मोड़ पर सामान खरीदने लगा तो 10-12 युवक आए और मारपीट करने लगे। सलीम को बचाने के लिए उसकी पत्नी तमन्ना आगे आई तो उसके साथ भी मारपीट कर लूट की गई। आरोप है कि मोबाइल फोन और ज्वेलरी लूट ली। उटावड़ थाना पुलिस ने हिमायु, आमीर, मुनफेद, शाकीर, अबरार सहित 10-12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
