रेवाड़ी, 22 अगस्त (हप्र)
महिला के बैग से नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करने के मामले में दंपति को चौकी गोकल गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव बवाणा के राकेश व उसकी पत्नी कविता के रूप में हुई है। पुलिस ने राकेश से चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।
जिला झज्जर के गांव कुलाना की पिंकी ने 27 नवंबर 2022 को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने निजी काम से रेवाड़ी गोकल बाजार आई थी। जब वह एक रेहड़ी पर कपड़े खरीद रही थी तो किसी ने उसके बैग से नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया। जब वह घर जाने लगी तो उसे चोरी का आभास हुआ। तत्पश्चात उसने शहर थाना पुलिस में चोरी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने जांच करते हुए अब उक्त दंपति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।