हिसार, 12 अगस्त (हप्र)
भाजपा जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा है कि लाखों देशभक्तों की कुर्बानियों व संघर्ष की बदौलत ही हमें आजादी मिली लेकिन हमें देश के विभाजन के रूप में घाव भी मिला, जो भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बंटवारे का दर्द अनुभव करने वाले 10 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। उन्हेें सम्मानस्वरूप पगड़ी व शॉल भेंट किया गगा। इन बुजुर्गों ने भी अपने दर्द व विचार कार्यक्रम में सांझा किया। इस अवसर पर मौन जुलूस भी निकाला गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना ने भी विभाजन विभीषिका विषय पर विस्तार से विचार रखे। मनीष ग्रोवर आज सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में विभाजन विभीषिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विभाजन के समय नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह विभाजन साधारण नहीं था, वैसे कोई विभाजन साधारण नहीं होता लेकिन भारत का मामला और भी दर्द भरा रहा है।