भिवानी 10 सितम्बर (हप्र)
भिवानी नगर परिषद के पार्षदों ने बृहस्पतिवार को भिवानी नगर परिषद के बाहर जमकर हंगामा किया। पार्षदों का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भिवानी के लोगों के पैसे अभी तक नहीं आये जिस कारण लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षदों ने परिषद के बाहर का गेट बंद कर दिया और अर्धनग्न होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिषद के वॉइस चेयरमैन मामचन्द ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 90 करोड़ रुपये पास किए थे। 20 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे नगर परिषद के पास पड़े हैं लेकिन अधिकारी पैसे पास नहीं कर रहे हैं। भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव ने भी कहा कि बार-बार अधिकारियों को कहा जाता है लेकिन काम नहीं होते। उन्होंने बताया कि भिवानी नगर परिषद में कोई भी कर्मचारी नहीं है, कई पोस्ट खाली पड़ी हैं। जिसकी वजह से लोग परेशान है।
अधिकारियों पर लगाए रोड़े अटकाने के आरोप
भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव व वॉइस चेयरमैन मामचन्द ने कहा कि सरकार इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन अधिकारी इसमें रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों ने अपने मकानों की नींव खोद रखी है, कुछ लोग किराए के मकान में रह रहे हैं लेकिन अधिकारी पैसा पास नही कर रहे हैं।