गुरुग्राम, 15 अक्तूबर (हप्र)
नगर पालिका फर्रूखनगर की हंगामेदार बैठक में पार्षदों ने सत्तासीन पार्टी के नेताओं व पालिका अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। बैठक में 30 प्रस्तावों को सदन के समक्ष रखा। इसमें से ज्यादातर बिना विरोध के ही पास हो गए। चेयरपर्सन सुमन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पार्षदों के परिजन ही नहीं सगे-संबंधी भी पहुंचे थे। लेकिन जब पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार बैठक में पहुंचे तो उन्होंने महिला पार्षदों के पतियों के साथ-साथ परिजनों व दूसरे लोगों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं विपक्षी पार्टियों से जुड़े पार्षदों ने चेयरपर्सन समेत पालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार व भेदभाव के आरोप लगाए।