मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हथीन जिला परिषद चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन के खिलाफ पार्षद लामबंद

हथीन, 2 दिसंबर (निस) जिला परिषद चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन की कार्यप्रणाली के खिलाफ पार्षद लामबंद हो गये हैं। जिला परिषद चेयरपर्सन से नाराज पार्षदों ने डीसी को अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग बुलाने के लिए पत्र दिया है। पत्र में 20...
Advertisement

हथीन, 2 दिसंबर (निस)

जिला परिषद चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन की कार्यप्रणाली के खिलाफ पार्षद लामबंद हो गये हैं। जिला परिषद चेयरपर्सन से नाराज पार्षदों ने डीसी को अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग बुलाने के लिए पत्र दिया है। पत्र में 20 जिला पार्षदों में से 15 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। हथीन से भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े मनोज रावत की पत्नी आरती रावत जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं। करीब दो साल पहले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की निगरानी में आरती को जिला परिषद चेयरपर्सन चुना गया था। चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में सौंपे पत्र में कहा गया है कि पार्षद इनकी कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं। वर्तमान में चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन को उनके पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर अमल करने के लिए मीटिंग बुलाई जाए। सतीश कुमार, हेमलता, आरिफा वकार, यामिन खान, अजीत सिंह, तब्बुसम, बलराम, रेखा, गायत्री, राजेश कुमार, पुष्पा, मीना, हरवंश लाल, चंद्रकांत सहित 15 जिला पार्षदों ने आरती और वाइस चेयरमैन विरेंद्र सिंह के खिलाफ डीसी को अविश्वास प्रस्ताव पत्र दिया है।

Advertisement

जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
Show comments