बरवाला, 30 सितंबर (निस)
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने शनिवार को बरवाला हलके के गांव ढाणी गारन, धिकताना, खेड़ी बर्की, बुगाना तथा शिकारपुर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग सभी योजनाओं तथा सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि जनता इन योजनाओं का लाभ घर बैठे अविलंब लाभ प्राप्त कर सके। इस व्यवस्था का सबसे अधिक फायदा गरीब लोगों को हो रहा है क्योंकि वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने जनता की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बरवाला हलका विधायक जोगीराम सिहाग, भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह वीरचक्र, एसडीएम विजया मलिक, जयवीर यादव, महावीर सिंह, प्रवीण पोपली, जिला सचिव देवेंद्र शर्मा, सरपंच कृष्ण यादव, सोनू दुग्गल, सतबीर यादव तथा पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।