चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)
केंद्र सरकार द्वारा खरीदे गए लड़ाकू विमान ‘राफेल’ की खरीद पर कांग्रेस एक बार फिर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने इस खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप जड़ते हुए सीबीआई पर भी मामले को दबाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 14 से 29 नवंबर तक चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान भी यह मुद्दा उठाया जाएगा।
वे शनिवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने राफेल खरीद में अनियमितताओं के आरोप जड़े। उन्होंने पूछा कि आखिर केंद्र सरकार और सीबीआई ने पिछले 36 महीनों से कमीशन और भ्रष्टाचार के सबूतों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। इस मौके पर नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, रोहित जैन, मीडिया इंचार्ज निलय सैनी व संजीव भारद्वाज मौजूद रहे।
उधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब में आरएसएस की तुलना आईएसआईएस से करने से साफ हो गया है कि कांग्रेस मुस्लिम लीग के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।