विवेक बंसल/निस
नूंह (गुरुग्राम), 13 जून
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी मनीष जैन के लिए लोगों से जन समर्थन अपील के दौरान कहा कि फिरोजपुर झिरका के लोगों का प्यार देखकर उन्हें लगता है कि उन्होंने टिकट देने में कोई चूक नहीं की। आज सभी वर्गों के लोगों द्वारा मान-सम्मान और भारी संख्या में मिल रहे जनसमर्थन से वह दिन दूर नहीं जब मनीष जैन भारी मतों से विजयी होकर भाजपा की पताका फहराएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास को लेकर चलती है। फिरोजपुर झिरका में सभी वर्गों का मनीष जैन को पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव एक उत्सव की तरह होता है लेकिन फिरोजपुर झिरका की जनता ने इसे त्योहार बना रखा है। उन्होंने क्षेत्र और शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछली बार एमएलए के विधानसभा चुनाव में जो चूक नसीम अहमद के लिए आप लोगों से हुई है, इस बार मनीष जैन को नगर पालिका चेयरमैन बनाकर उसको सुधारना है ताकि फिरोजपुर झिरका में विकास की बयार में तेजी लाई जा सके।
उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम, सैनी सभी बिरादरी के लोग एक साथ आएं और भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि सैनी बिरादरी के लगभग 6 लोगों को चेयरमैन पद के लिए टिकट भाजपा ने दिया है। फिरोजपुर झिरका के सैनी समाज के लोग भी आगे आएं और भाजपा प्रत्याशी का साथ दें। इससे पहले भारी गर्मी के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में हजारों लोग उमड़े।
इस मौके पर सोहना से विधायक संजय सिंह, पूर्व विधायक नसीम अहमद, भाजपा नेता राकेश जैन, भाजपा नेता आलम मुंडल, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुनील जैन, डॉ महेंद्र गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रमेश मनुवास, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, चुनाव प्रभारी नवीन गोयल, योगेश जैन सर्राफ, मुरारीलाल जैन, जिला महामंत्री शिव कुमार उर्फ बंटी, यादराम सैनी मुंडाका , कस्तूरचंद जैन , महेश गर्ग , सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।