करनाल, 31 मार्च (हप्र)
करनाल में कोरोना के 182 नये केस आए हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 267034 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 249577 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 14457 मामले पॉजिटिव हैं। जिला में बुधवार को 182 नये केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 78 मरीज ठीक हुए हैं।
करनाल में वैक्सीनेशन आज से
करनाल (हप्र) : सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि बताया कि जिला करनाल में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना की वजह से 90 प्रतिशत मौतें 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों की रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को हाईरिस्क ग्रुप में रखा है। सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 2021 से कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी। वैक्सीनेशन का उद्देश्य मॉरटैलिटी या ट्रांसमिशन को कम करना है। सरकार ने 1 जनवरी, 1977 कट-ऑफ डेट तय की है यानि 1 जनवरी 1977 से पहले जन्म लिये सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। आयु की पात्रता के लिए तारीख 1 जनवरी, 2022 को निर्धारित किया गया है।
यमुनानगर में कोरोना के 93 नये मामले
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में आज कोरोना के 93 नए मामले सामने आए। जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि अभी तक 240387 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 229897 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला में अभी तक 8540 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यमुनानगर का रिकवरी रेट 90.76% है।
कुरुक्षेत्र में 81 नये केस आए सामने, 36 हुए ठीक
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 81 नये केस सामने आए हैं जबकि 36 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 253040 में से 240665 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
पानीपत में मिले 61 केस पॉजिटिव, 21 हुए रिकवर
पानीपत (निस) : पानीपत जिला में बुधवार को कोरोना के 61 केस पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एनसी मेडिकल कॉलेज, किशनपुरा, रिफाइनरी, सेक्टर 12, गांव उरलाना कलां, शेरा, छाजपुर, मतलौडा, सौंदापुर, पड़ाव मोहल्ला समालखा, मॉडल टाऊन, सेक्टर 11, सीआईएसएफ कॉलोनी रिफाइनरी, एल्डीगो सिटी, थर्मल कॉलोनी, एनएफएल, रिसालू, सेक्टर-18,12, अंसल, गीता कॉलोनी, विराट नगर, हरिनगर, न्यू मुखीजा कॉलोनी, पाला राम मार्केट,न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शांति नगर, गढ़ सरनाई, सुखदेव नगर, तहसील कैंप, प्रकाश नगर, पूठर, सेक्टर 24, देहरा से पॉजिटिव मिले है और 21 केस रिकवर हुए हैं।
सिरसा में 22 नये मामले आए, 16 स्वस्थ
सिरसा (निस) : जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण 22 मामले मिले हैं जबकि 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 22 नये मामले सामने आए हैं। इनमें सिरसा शहर से 14, डबवाली से एक, कालांवाली से एक, नाथुसरी चौपटा से तीन, रानियां से दो व एक केस बड़ागुढ़ा से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 96.71 प्रतिशत है।
कैथल से 65 वर्षीय महिला की मौत, 12 केस आए सामने
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में आज कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। यह 65 वर्षीय महिला कलायत की रहने वाली थी। इसके अतिरिक्त 5 महिलाओं सहित 12 कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं जबकि 20 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इनमें से चार को होम आइसोलेट किया गया है, एक को चंडीगढ़ भेजा गया है, एक को निजी अस्पताल कैथल में भेजा है, एक को अग्रोहा तथा 5 नागरिक अस्पताल में भर्ती हैं। सिविल सर्जन डा. ओम प्रकाश ने बताया कि यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 4608 हो चुकी है।
कोरोना से कलायत में तीसरी मौत
कलायत (निस) : कोरोना से कलायत निवासी महिला सुखदेई की मौत हो गई। बाद दोपहर मृतका का रामबाग कलायत में प्रशासन द्वारा संस्कार कर दिया गया। इस मास में कोरोना से यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व गांव ब्राह्मणीवाला की आशा वर्कर, गांव पिंजुपुरा की वृद्धा की कोरोना से मौत हो चुकी है। लगभग 75 वर्षीय सुखदेई पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। पहले कलायत के निजी अस्पतालों से इलाज ले रही थी। गत रात्रि उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई तो उसे कैथल के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। दाखिल करने से पहले रेपिड एंटिजन टैस्ट के माध्यम से उसका कोरोना टैस्ट किया गया, जो पॉजिटिव पाया गया। अभी उसे दाखिल करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि उसने दम तोड़ दिया।
2 स्कूलों में 5 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
सिरसा (निस) : सिरसा जिला के स्कूलों में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिला के दो स्कूलों के पांच विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर स्कूलों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए गए है। पांचों बच्चों के संपर्क में आए दूसरे बच्चों और स्कूल स्टाफ के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल स्कूलों में कोविड 19 के नियमों की पालना के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने जिलावासियों से फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की अपील की है।