बाबैन, 16 मई (निस)
हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ संबन्धित भारतीय मजदूर संघ ने सरकार से गांवों में 10 वर्षों से लगे सफाई कर्मियों को मानदेय की बजाए पे-रोल पर रखने की मांग की है। संघ के प्रधान रिंकू अमीन ने कहा कि सरकार ने अब गांवों में जो कोविड सेंटर खोले हैं उनके रखरखाव व कोविड से मरे लोगों के दाह-संस्कार की जिम्मेवारी अब ग्रामीण सफाई कर्मियों को सौंपी है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मी यह जिम्मेवारी ईमानदारी से निभाएंगे लेकिन सरकार द्वारा उन्हें भी कोरोना वारियर्स का दर्जा देकर 50 लाख के बीमे के तहत कवर किया जाए। रिन्कू अमीन आज बाबैन में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की बैठक के उपरांत ग्राम सचिवालय बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हुक्म सिंह, जिला महासचिव राजेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेन्द्र बेरथली, ब्लॉक पेहवा के प्रधान महावीर सिंह, ब्लॉक इस्माईलाबाद के प्रधान दीपक, ब्लॉक पिपली के प्रधान रिन्कू व ब्लॉक बाबैन के प्रधान शोकी बेरथला के अलावा अनेक सफाई कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला प्रधान हुक्म सिंह बुहावा ने सरकार से मांग की कि ग्रामीण सफाई कर्मियों को पे-रोल पर कर उन्हें बीडीपीओ के अधीन किया जाए।