हिसार, 2 सितंबर (हप्र)
शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार की 25 अगस्त को संपन्न हुई शादी में शामिल मेहमानों की चैन से अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। उक्त शादी समारोह दिल्ली बाईपास स्थित एमजी रिसोर्ट में संपन्न हुआ था और शहर के अर्बन इस्टेट निवासी वर वधु पक्ष के मेहमानों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया और टीम ने बुधवावर को कांटेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलाया जिसमें शहर के फोटोग्राफर, पंडित, मेहंदी डिजाइनर और सैलून संचालिका का रिकॉर्ड खंगाला जिसमें पाया गया कि इस समारोह में सरकार द्वारा निर्धारित 50 की संख्या से ज्यादा मेहमानों की भीड़ इक_ा करके नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी जीव वैज्ञानिक डॉ रमेश पूनिया और उनकी टीम ने शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार के शादी समारोह की कोरोना चेन को ट्रेस करने के लिए सर्च अभियान चलाया था जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इस परिवार की लापरवाही के कारण हिसार शहर समेत राजस्थान, सिरसा और अन्य कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव केसों की चेन बनी थी। इसी चैन को ढूंढने के लिए विभाग की टीम ने बुधावार डॉक्टर रमेश पूनिया के नेतृत्व में अभियान चलाया जिसमें एमपीएचडब्ल्यू आशीष कुमार और राजकुमार ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की।