चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहीं प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार कम होती जा रही है। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी गति से चल रही है।
प्रदेश में 14 मई को 50 हजार 716 वैक्सीन, 15 मई को 45 हजार 607 वैक्सीन, 16 मई को 43 हजार 887 वैक्सीन, 17 मई को 57 हजार 284 वैक्सीन, 18 मई को 57 हजार 638 वैक्सीन और 19 मई को 49 हजार 202 वैक्सीन लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या एक करोड़ 90 लाख के करीब है। अभी तक हरियाणा में 50 लाख लोगों को ही टीका लगाया जा सका है।
इसी गति से वैक्सीनेशन अभियान चला तो इसमें कई महीने लग जाएंगे। ऐसे में सरकार को वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। सैलजा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्राइवेट अस्पतालों द्वारा की जा रही मनमानी वसूली पर लगाम लगाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिएं। आम जनता को निजी अस्पतालों की लूट से बचाने के लिए सरकार से जिला स्तर पर कमेटियों का गठन करने की मांग करते हुए सैलजा ने कहा कि कोरोना के नाम पर निजी अस्पताल लोगों को लूट रहे हैं और सरकार चुप है।