चंडीगढ़, 22 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार अब फिर से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएगी। प्रदेश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की हैं। पंजाब में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को लेकर सख्ती से काम लें। प्रदेश में पिछले 5 दिनों से केस फिर बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 106 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं।