यमुनानगर, 9 सितंबर (हप्र)
यमुनानगर में बीती रात 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने कोविड अस्पताल ईएसआई में हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 घंटे तक अस्पताल से एम्बुलेंस के बीच चक्कर काटता रहा, लेकिन मरीज को इलाज के बजाए कही और केयर में रेफर करने की बात कही गयी। मृतक के भांजे मोहित ने बताया कि हमने अस्पताल कर्मचारियों से कहा कि हमारा मरीज मर जाएगा। हम खुद ही मरीज को कोविड वार्ड में लेकर गए और उनको ऑक्सिजन लगाई। हमारी आंखों के सामने ही मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी जो भी कर्मचारी दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।