Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में फिर से कोरोना की दस्तक

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में किया अलर्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
Advertisement
चंडीगढ़, 23 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा के गुरुग्राम व फरीदाबाद में कोरोना के केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। प्रदेश के सभी जिला सिविल सर्जनों को अस्पतालों में तैयारी रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि चारों की किसी तरह की ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है।

Advertisement

चारों मरीजों को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया। सभी रोगी नियमित चिकित्सा देखरेख में हैं। विशेष रूप से, सभी चार व्यक्तियों को पहले कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया गया था, जिससे लक्षणों को कम से कम रखने में मदद मिली है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि गुरुग्राम जिले का एक व्यक्ति जो सबसे पहले वायरस से संक्रमित पाया गया था, वह पहले ही ठीक हो चुका है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह एहतियात बरतें और किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करें। प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना के समय में बनाए गए वार्डों में व्यवस्था की जांच करें।

उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की कि अभी हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात जरूर बरतें। यह वेरिएंट हल्का और मैनेजबल है, और हम समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी सभी सलाह का पालन कर रहे हैं। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे शांत रहें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखें।

मंत्री ने कहा कि तैयारी सुनिश्चित करने के लिए, राज्य भर के सिविल सर्जनों को रसद और उपचार सुविधाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है।

Advertisement
×