गुरुग्राम, 28 अक्तूबर (हप्र)
कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 397 हो गई है। अब संक्रमण पीड़ितों की कुल संख्या 29 हजार के करीब पहुंचने को है। राहत की बात यह है कि बुधवार को किसी की मौत का समाचार नहीं है। 235 संक्रमितों ने महामारी को मात भी दी है। बुधवार को सबसे अधिक 104 मामले निगम क्षेत्र के जोन चार की काॅलोनियों से सामने आए। इसी तरह जोन एक से 80, जोन दो से 86, जोन तीन से 93, पटौदी ब्लाॅक से 24, सोहना से 4 व फर्रूखनगर ब्लाॅक से 6 और लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण की चपेट में आकर अभी तक 28 हजार 704 लोग बीमार हो चुके हैं। जबकि 25 हजार 347 ने महामारी को मात दी है। इसके अलावा 206 लोगों की जिंदगी कोरोना महामारी लील चुकी है। बीते 24 घंटों में 3240 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई। इनके अलावा 2544 लोगों की रिपोर्ट सरकारी इंस्टीट्यूशन स्तर से मिलना शेष है। अब संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच गई है। फिलहाल 3151 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। इसमें से 2951 को होम आईसोलशन में रखा गया है।
चरखी दादरी में 22 मरीज
चरखी दादरी (निस) : जिले में बुधवार को कोरोना के 22 नये केस आए, जबकि 8 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में फिलहाल 215 एक्टिव केस हैं। डिप्टी सीएमओ डाॅ. संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी तक आए कुल 925 केसों में से 702 मरीज ठीक हो चुके हैं व अब तक 8 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 58525 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 56,173 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1427 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
नूंह में 8 पॉजिटिव, 2 डिस्चार्ज
नूंह/मेवात (निस) : नूंह में बुधवार को एक साथ 8 नये मामले सामने आये हैं। इस प्रकार संक्रमितों की कुल संख्या 1269 हो गई है, जबकि 2 संक्रमितों ने कोरोना की जंग जीती है। जिले में अब तक 33,161 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 29,613 लोगों को निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 3,548 लोग अंडर सर्विलांस हैं, 954 की रिपोर्ट आनी शेष है। गांव शिकारपुर, रोजकामेव, बिछौर, खेडा खलीलपुर, नूंह शहर, फिरोजपुर झिरका शहर, खेडला नूंह व उजीना में 1-1 नया मामला सामने आया है। इस बारे में स्वास्य विभाग का कहना है कि आज 8 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1,269 हो गई है जबकि 2 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं।
रेवाड़ी में रिकार्ड 109 संक्रमित
रेवाड़ी (निस) : जिले में बुधवार को रिकार्ड 109 लोग पॉजिटिव मिले हैं, इसके साथ ही संक्रमितों को आंकड़ा अब 7,507 को पार कर गया है। जबकि 42 लोग संक्रमण से मुक्त हुये हैं। एक्टिव केस 635 रह गए हैं। अब तक संक्रमण से 36 मरीजों की मौत हुई है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 89103 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 80892 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 704 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर पहनें ।
पलवल में 33 बीमार
पलवल (हप्र) : जिले में बुधवार को कोरोना के 33 नये केस मिले हैं। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 3,301 पर पहुंच गई है। वहीं 1,660 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। इसके अलावा बुधवार को 7 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक भी हो गए जिन्हें स्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कुल 69,428 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे जिनमें से 64,467 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
नारनौल में 75 पॉजिटिव, कुल संख्या 4,718
नारनौल (हप्र) : जिले में कोरोना के 75 नये केस आए हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 4,718 हो गई है, जिसमें 526 केस अभी एक्टिव हैं। जबकि 52 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। नए संक्रमितों में कनीना ने 8, बापड़ोली में एक, गुढा में 3, सुंदरह में 4 ढाणा में 3, पृथ्वीपुरा में 6, धनौंदा में एक, आंतरी में एक, मोहल्ला राव का नारनौल में एक, हुडीना में 2, कुलताजपुर में 2, मेघोत बिंजा में 6, गुवाणी में 1, नांगल चौधरी में 4, नांगल सिरोही में 3, माजरा खुर्द में एक, बास सतनाली में 2, जड़वा में 1, बारडा में 1, खरौली में 2 नये केस सामने आये।
जींद में 22 मामले
जींद (हप्र) : जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 22 नये मरीज मिले हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा.पालेराम कटारिया ने यह बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को 982 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 22 केस पॉजिटिव पाए गये हैं। जिल में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2795 पर पहुंच गया है। जिनमें से 2581 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जिला में अब 166 केस एक्टिव हैं। जबकि 1830 सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग ने 918 लोगों के सैंपल लिए गये हैं।