सफीदों, 13 सितंबर (निस)
सफीदों के सिंघाना गांव में कथित धर्मांतरण व चर्च बनाने से संबंधित विवाद बुधवार देर शाम गांव के गणमान्य लोगों व सफीदों के कई आर्यसमाजियों की मध्यस्थता से निपट गया। इस गांव के कृष्ण ने दूसरे पक्ष से समझौते के बाद सदर थाना में बयान दिया कि वह गांव में अपने प्लाॅट की चारदीवारी बना रहा था, किसी ने चर्च बनाने का प्रचार कर दिया। उसने कहा कि वह किसी भी व्यक्ति को ईसाई धर्म अपनाने के लिए नहीं कहेगा और न ही गांव में कहीं चर्च बनाएगा।
इससे पहले, ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि गांव में गरीब लोगों को लालच देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है और इसी लक्ष्य के साथ कृष्ण ने गांव में चर्च का निर्माण शुरू किया है। सरपंच सतबीर सिंह, पूर्व सरपंच सुरिंदर राणा, तेजपाल के अलावा विजेंदर सिंह, सुरेश कुमार व शेखर और दूसरे पक्ष के कृष्ण व पवन आदि यहां सदर थाना परिसर में आमने सामने हो गए थ्ो। तनाव पैदा होने की आशंका में पूर्व सरपंच सुरिंदर राणा ने डीएसपी को ज्ञापन भी दिया था। जबकि कृष्ण का कहना था कि जिस प्लाॅट की चारदीवारी की जा रही है, उस पर चचेरा भाई कब्जा करना चाहता है, इसलिए इसे चर्च का मामला बना दिया गया।