अम्बाला शहर, 6 अप्रैल (हप्र)
शहर हलके के गांव बलाना में बधाई मांगने गए महंतों के साथ विवाद हो गया। एक ओर ग्रामीणों ने दूसरे गुट द्वारा बधाई ले जाने की बात कहकर बधाई देने से इनकार कर दिया तो विरोधी गुट के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लतिका मंहत के गुट पर कथित रूप से हमला बोल दिया और कइयों को घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस सिलसिले में पुलिस ने महंत लतिका निवासी दुर्गा नगर की शिकायत पर विरोधी गुट के टिंका, इशिक, चुटका, जीवन, राजकुमारी व कंचन को विभिन्न आपराधिक धाराओं में नामजद करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महंत लतिका ने बताया कि बीते रोज उसके चेले गांव बलाना में बधाई के लिए गए तो गांव के लोग इकट्ठे होकर सवाल जवाब करने लगे और बताया कि राजकुमारी मंहत के चेले बधाई लेकर जा चुके हैं। उन्होंने दूसरी पार्टी को बधाई देने से मना कर दिया।
महंत लतिका के अनुसार मामले को स्पष्ट करने के लिए राजकुमारी को बुलाया गया किंतु स्वयं आने के स्थान पर उसने अपने कुछ चेले भेज दिए। उसने आरोप गाया कि वह पहले भी ऐसा कर चुकी है जिसकी शिकायत सेक्टर-9 थाना में दर्ज है। फिर उसके चेले ने 112 नम्बर पर फोन करके मदद के लिए पुलिस को बुलाया। उन्होंने थाने में दूसरे पक्ष को भी बुलाने की बात कही। इसी बीच जब वह गांव से बाहर निकले तो विरोधी पक्ष के लोगों ने अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे लगा दी। इस पर जब लतिका महंत के चेले नीचे उतरे तो विरोधी पक्ष ने मारपीट प्रारंभ कर दी और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। उसने राजकुमारी और उसके चेलों से अपनी व चेलों की जांन को खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।