बहादुरगढ़, 30 सितंबर (निस)
अगले महीने गोवा में होने वाले नेशनल खेलों के लिए कुश्ती टीम के चयन के लिए ट्रायल पर विवाद बन गया है। एक दिन पहले ही नामित कमेटी के तरफ से जारी किए गए शेड्यूल को हरियाणा कुश्ती संघ ने नकार दिया है और इस तरह की सूचना व जानकारी को भ्रामक ठहराया है।
संघ की ओर से महासचिव राकेश कोच ने बताया कि रोहतक में ट्रायल के संबंध में रणबीर सिंह व अन्य लोगों की तरफ से ट्रायल को लेकर जो सूचना दी गई है, वह आधिकारिक नहीं है।
जिस कमेटी का हवाला देते हुए यह सूचना दी गई है, उसे विगत में नकारा जा चुका है। ऐसे में संबंधित लोगों को ऐसी किसी भी तरह की अधिकृत सूचना जारी करने का कोई हक नहीं है। यह खिलाड़ियों को भ्रमित करने और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है। हरियाणा कुश्ती संघ की ओर से सभी खिलाड़ियों से अपील की गई कि वे इस तरह के ट्रायल से खुद को दूर रखें। इस ट्रायल के जरिये कोई भी चयन होता है तो उन्हें किसी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने का मौका नहीं मिलेगा।
कुश्ती संघ की ओर से 20 अक्तूबर के बाद खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल रखने की रूपरेखा बनाई जा रही है।