रेवाड़ी, 22 अगस्त (हप्र)
जिला के गांव पातूहेड़ा में हैंड़पंप पर पानी पीने को लेकर एक किसान से बाइक सवार दो युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर किसान पर गोली चला दी। गोली किसान के पैर में लगी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा कि आरोपी युवकों ने किसान से हैडपम्प चलाकर पानी पिलाने को कहा था।
जानकारी के अनुसार पातूहेड़ा निवासी यशपाल बाजरे की फसल देखरेख के लिए अपने खेतों में गया था। खेत के पास बनी नहर पर ही हैंड़पंप लगा हुआ था। जब वह उस हैंडपंप पर पानी पीने गया तो बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों ने पानी पीने को लेकर उससे झगड़ा शुरू कर दिया। इससे पहले की यशपाल कुछ समझ पाता एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर उसकी ओर गोली चला दी।
गनीमत यह रही कि गोली उसके पैर में लगी। शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल यशपाल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेकिन खेतों में इस तरह हथियार लेकर घूम रहे बाइक सवारों को लेकर कसौला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्ती से जांच शुरू कर दी है।