फरीदाबाद, 10 अगस्त (हप्र)
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के संयोजन में आज क्षेत्र में आजादी गौरव तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए 189 शहीदों की स्थली जीतगढ़ (तिगांव के हाई स्कूल) पर माल्यार्पण करके तथा राष्ट्रगान गाकर हुआ। यात्रा की शुरूआत से ही लोगों का हुजूम इसमें जुड़ता गया और पदयात्रा ने विशाल यात्रा का रूप ले लिया। पदयात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं और आजादी का यह जश्न हर भारतवासी उत्साहपूर्वक मना रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर उसे विकसित करने में कांग्रेस पार्टी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने भारत की आजादी और उसकी उन्नति के लिए अपने नेताओं को खोया है, चाहे फिर वह पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी हों, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी हों। ललित नागर ने कहा कि भाजपाई कहते है कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ,लेकिन जनता जानती है, कांग्रेस ने इन 70 सालों में भारत को इतना विकसित किया कि देश ने सुई से लेकर जहाज तक बनाने की दक्षता हासिल की। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, महेश नागर, धर्मवीर नागर मास्टर जी, सुरेश पार्षद, पार्षद बालकिशन वशिष्ठ, संजय कौशिक चेयरमैन, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिलाष नागर, कमल चंदीला, सुंदर नेताजी, मुकुट पाल, राजू नागर, रामअवतार भाटी, रोहताश, जगबीर नागर सरपंच सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।