कलायत, 25 नवंबर (निस)
निर्माणाधीन नगर पालिका भवन के 42 लाख रुपये के बिल की अदायगी के दस्तावेज पर नगर परिषद कार्यकारी अभियंता के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में ठेकेदार भगवानदास बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह व जांच अधिकारी मनबीर सिंह ने बताया कि 21 सितंबर 2020 को नगर परिषद कार्यकारी अभियंता राकेश कुमार ने नगर पालिका भवन से संबंधित दस्तावेज और बिलों पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए जाने की शिकायत थाने में दी गई थी। पुलिस ने जांच की जिसमें ठेकेदार भगवानदास बंसल को आरोपी पाया गया। ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ठेकेदार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
तत्कालीन जेई पर साजिश के तहत फंसाने के आरोप
ठेकेदार भगवान दास व उनकी पार्षद पत्नी ने तत्कालीन जेई पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया। पार्षद ने कहा कि भवन व अन्य सरकारी निर्माण कार्यों का रिकार्ड अधिकारियों के पास होते हैं तो उनके पति कैसे उन कागजों में फर्जी साइन कर सकते हैं। तत्कालीन जेई द्वारा ही कागजात में गड़बड़ की गई है।