फरीदाबाद, 31 अगस्त (हप्र)
सिविल अस्पताल बीके में ठेके में कार्यरत कोरोना योद्धाओं ने पिछले दो माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया।
इस मौके पर सोनू सोया व बलवीर सिंह बालगुहेर ने जिला डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेश श्योकंद को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से ठेके में कार्यरत 11 हजार कर्मचारियों का कार्यकाल 30 सितम्बर से आगे बढ़ाने की मांग की है।
इस घेराव का नेतृत्व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के प्रधान सोनू सोया व सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के जिला सचिव एवं नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने किया।
सिविल सर्जन कार्यालय घेराव के समय उपस्थित कोरोना योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए प्रधान सोनू व सकसं के जिला सचिव बलवीर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जहां नेता, अधिकारी व आम जन मानस अपने आपको बचाने में लगे है। वहीं ठेके पर कार्यरत कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना निरन्तर जनता की सेवा में जुटे हुए है। ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की बजाय उनका वेतन भी नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले दो माह से इन सभी ठेके के कर्मचारियों को सिविल सर्जन वेतन नहीं दे पा रहे है, जिसके चलते कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। यहां तक की दुकानदारों ने इन कर्मचारियों को राशन तक देना बंद कर दिया है।
घेराव करने वालों में किरण सिंह, शीशपाल चिण्डालिया, नीरज ढकोलिया, रविन्द्र, सन्नी, साजिद खान, रिन्कू भड़ाना, सुनील, सोमपाल झिझोटिया सहित सैकड़ों ठेका कर्मचारी उपस्थित थे।