धौला कुआं, सुनारों वाली और बसंती माता वाली गली में किया संपर्क
नरवाना, 12 मई (निस)
सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले नरवाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर ने डोर टू डोर वोट मांगे और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की तथा कहा कि यह देश का चुनाव है, देश के विकास का चुनाव है, मोदी है तो देश मजबूत होगा, हर घर जन जनसंपर्क अभियान के तहत नरवाना शहर में हर घर जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ते हुए नरवाना शहरी मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में धौला कुआं सुनारों वाली गली और बसंती माता वाली गली में हर घर हर जन से संपर्क किया गया। सभी से आने वाली 25 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 400 पार के नारे को सार्थक साबित करने के लिए हमारे सिरसा लोकसभा से प्रत्याशी डॉक्टर अशोक तंवर को कमल के निशान पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान जनता में मोदी जी के प्रति भारी उत्साह और स्नेह दिखाई दिया। जनता ने आश्वासन दिया की मोदी जी के हाथ मजबूत करने में सभी उनका ज्यादा से ज्यादा सहयोग देंगे।