कलायत, 22 अगस्त (निस)
महिला कॉलेज के साथ लगते नागरिक अस्पताल व इंदिरा कॉलोनी को जाने वाली गली का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। कुछ दिन पहले तक गली में घुटनों घुटनों तक पानी जमा रहता था अब उस गली को ऊंचा उठाने के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा सीमेंट पेवर ब्लॉक उखाड़ कर मिट्टी डलवाई जा रही है। नगर पालिका सचिव पवन शर्मा व संजीव धीमान ने बताया कि रेलवे रोड से इंदिरा कॉलोनी व नागरिक अस्पताल को जाने वाली गली में जलभराव की स्थिति बन रही थी। जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। समस्या को देखते हुए करीब 15 लाख रुपये की लागत से गली का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। गली में जलभराव ना हो इसके लिए बूस्टर के पास मैनहोल बनाकर पानी की निकासी की जाएगी ।