गुरुग्राम: 29 अगस्त (हप्र)
आज पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर एक सिपाही व एसपीओ को निलंबित कर उसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। प्रबंधक पुलिस थाना सिविल लाइन्स, गुरुग्राम को एक व्यक्ति ने वीडियो के माध्यम से सूचित किया कि थाना सिविल लाइन्स, गुरुग्राम के एरिया में पुलिस राईडर पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने इसकी कार का चालान करने का भय दिखाकर इससे एक हजार रुपए ले लिए। जांच करने पर इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों की पहचान सिपाही सुरेश व शेर सिंह के रूप में हुई। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अभियोग अंकित करके इन्हें निलंबित कर दिया गया है और इनके खिलाफ विभागीय जांच करने के भी आदेश दिए गए है। पुलिस आयुक्त ने कहा है कि भ्रष्टाचार के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस नीति है और कोई भी कर्मचारी यदि भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध अभियोग अंकित करके सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।