कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक 4 को अम्बाला में : विधायक पूजा
बराड़ा, 1 मई (निस)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए 'संविधान बचाओ' अभियान के तहत 4 मई को सुबह 10:30 बजे अम्बाला शहर में नारायणगढ़ रोड पर ओरियन बैंक्वेट में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यह जानकारी मुलाना विधायक पूजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। विधायक ने कहा कि हमारे देश का संविधान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने रचा है। इसमें युवा, महिला, सभी समाज, सभी जाति के लोगों को समाहित किया गया है, लेकिन भाजपा सरकार के राज में आज मूल संविधान पर खतरा आ गया है। संविधान द्वारा जनता को दिये लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अहमदाबाद में आयोजित एआईसीसी की बैठक और बेलगावी में विस्तारीत एआईसीसी की बैठक में राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में 40 दिवसीय संविधान बचाओ आंदोलन चलाने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। विधायक पूजा ने बैठक में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पहुुंचने की अपील की।