चरखी दादरी, 11 सितंबर (निस)
कांग्रेसी नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट ने कहा कि देश की आन बान और शान का प्रतीक हमारा तिरंगा ध्वज पूरे विश्व में बड़ी शान से लहरा रहा है। इसी कड़ी में शहीद स्मारकों पर कांग्रेस द्वारा स्थाई रूप से तिरंगा लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अभियान शुरू किया गया है। आगामी दिनों में शहीद स्मारकों की देखरेख के अलावा तिरंगा लगाने का संकल्प लेते हुए शहीदों को सम्मान देने के लिए युवाओं को भी जागरूक किया जाएगा।
कांग्रेसी नेता अजीत फोगाट ने सोमवार को गांव पैंतावास कलां में शहीद देईराम स्मारक स्थल की सफाई करते हुए स्थाई तिरंगा झंडा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान शहीद को श्रद्धाजंलि देते हुए राष्ट्र सम्मान की रक्षा में अपना योगदान देने का आह्वान किया गया। फौगाट ने कहा कि आजाद मुल्क में तिरंगे को लहराने के लिए आजादी से पहले व बाद में न जाने कितने असंख्य शहीदों ने अपनी कुर्बानी इस देश और तिरंगे के लिए दी है। देश के लिए अपने शहादत देने वाला हर एक सैनिक तिरंगे की आन बान व शान के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देता है। जब शहादत के उपरांत किसी शहीद का पार्थिक शरीर उसके पैतृक निवास पर पहुंचता है तो उसे भी राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर उसके बलिदान को सलाम करते हुए सेना द्वारा भेजा जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जगजीत सांगवान, सूबेदार महेंद्र सिंह, सतपाल हवलदार, सूबेदार प्रताप सिंह, कप्तान मुखत्यार सिंह, अमरजीत सरपंच, वीरेंद्र सरपंच अख्त्यारपुरा, सुमित सरपंच फतेहगढ़, राजेश सरपंच साहुवास, प्रधान विक्रम सांगवान, हैप्पी अटेला व नरेंद्र बलौदा इत्यादि उपस्थित थे।