अम्बाला शहर (हप्र)
कांग्रेस कमेटी के राष्ष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेसियों ने गहरा दुख जताया। इस सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तरुण चुघ की अगुवाई में कांग्रेसियों ने दिवंगत अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देकर पार्टी के लिए दिए गए योगदान की सराहना की। तरुण चुघ कहा कि हर कांग्रेसी के वे प्रेरणा स्रोत थे। कांग्रेस की मजबूती के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक जसबीर मलौर, पूर्व पार्षद धर्मपाल चड्ढा, देवेंद्र बजाज, देवेंद्र वर्मा, पूर्व सेवा दल प्रधान मलकीत सिंह, पूर्व पार्षद सतीश सैनी, राहुल अग्रवाल, पूर्व पार्षद जगदीश विज जग्गू, ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान अशोक बूंदी, मिथुन वर्मा सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।