कांग्रेसियों ने एतराज जता बरवाला मंडी में शुरू करवायी पीआर धान की खरीद
बरवाला, 4 अक्तूबर (निस)
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश संदलाना ने काफी समय से पीआर धान की खरीद नही होने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होने किसानों व आढ़तियों के साथ मार्केट कमेटी सचिव से मिलकर धान की खरीद बरवाला मंडी में शुरू करवाई। इससे पूर्व किसानों व अनाज मंडी के आढ़तियों ने राजेश संदलाना से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मंडी में खरीद नहीं की जा रही। किसान इस कारण बेहद परेशान है। इस मौके पर बरवाला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे भूपेन्द्र गंगवा भी उनके साथ थे। राजेश संदलाना ने कहा कि काफी समय से पीआर धान की खरीद नहीं होने से किसानों व आढ़तियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं किसानों की धान की फसल भी खराब हो रही है। संदलाना ने बरवाला मार्केट सचिव के समक्ष किसानों व आढ़तियों की समस्या को जोरदार ढंग से रखा और तुरंत पीआर धान की खरीद चालू करने की बात कही। संदलाना ने कहा कि सरकार को बहुत पहले ही धान की खरीद शुरू कर देनी चाहिए थी।
