कैथल, 5 अगस्त (हप्र)
महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व जीएसटी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और मोदी, मनोहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी। धरने पर बैठे कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है। बेरोजगारी व सरकार के तुगलकी फरमानों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके मोदी सरकार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बार-बार बुलाकर परेशान कर रही है। अग्निपथ योजना युवा व देश विरोधी योजना है। सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त के बीच प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी और 13 अगस्त को पूंडरी के विभिन्न गांवों यात्रा पहुंचेगी। यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता लघु सचिवालय के अंदर प्रवेश करने लगे तो भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने बैरीकेड लगाकर उन्हें वहीं रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पुलिस ने उन्हें वाहन में बैठा लिया और सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर नए बस स्टैंड के पास पुलिस लाइन में ले गए। गिरफ्तारी देने वालों में अनिल शोरेवाला, दिलबाग मोर, सुधीर महता, प्रदीप चौधरी, बलकार, कमलदीप हाबड़ी, भूप सिंह सैनी, रामपाल डूल्याणी, महेंद्र जांबा शामिल थे।