अम्बाला शहर, 16 मई (हप्र)
जिला कांग्रेस को-आर्डिनेशन कमेटी द्वारा कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते पीडि़तों की हर संभव सहायता की जा रही है। इसमें एक ओर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित श्री हनुमान मंदिर चौक पर गरीबों व जरूरतमंदों को महिलाएं लंगर परोसने का काम कर रही हैं तो दूसरी ओर पुरुष सदस्य जरूरतमंदों को घर घर जाकर आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि कांग्रेय की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देशानुसार यह कार्य किया जा रहा है। जब से लॉकडाउन की शुरुआात हुई है तभी से कमेटी के सभी नेता अर्जुनसिंह धीमान, हरिंदर शर्मा, राजू, राघव विज, विशाल वर्मा, विक्की चौहान, राजिंदर वर्मा इत्यादि ने पूरी लगन से लंगर का आयोजन बढ़ चढ़ कर रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका प्रितपाल सिंह अंटाल की रहती है। आज कांग्रेस नेताओं की धर्मपत्नियों द्वारा स्वयं अपने हाथों से लंगर बनाकर स्वयं ही लंगर वितरण का कार्य किया। मीना अग्रवाल, सुनीता वर्मा, मीनाक्षी जैन, मंजीत बरार, दविंदर कौर, पूजा वर्मा, सिमरन वर्मा, नीरू गर्ग, सोनम गर्ग ने बताया कि लॉकडाउन तक हर शनिवार को वो स्वयं ही लंगर बनाकर वितरण किया करेंगी।