कैथल, 18 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 28 अगस्त को भाजपा शासनकाल में दिन प्रतिदिन आसमान छू रही महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली की जाएगी। यह रैली भीड़ के सभी रिकार्ड तोड़ देगी और ऐतिहासिक होगी।
रैली से पहले कांग्रेस पूरे हरियाणा में महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान के तहत भाजपा की नीतियों की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि हल्ला बोल रैली में प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा उदयभान के नेतृत्व में हरियाणा भर से रिकार्ड जनसैलाब उमड़ेगा। कैथल के ढांड नई अनाज मंडी में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए सुल्तान जडौला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में 28 अगस्त को यमुनानगर में आयोजित होने वाला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम अब दिल्ली हल्ला बोल रैली के चलते 11 सितंबर को आयोजित होगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से कांग्रेस की 28 अगस्त को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।