सिरसा, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि वे ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कमर कस लें। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है तथा कांग्रेस की ओर देख रहा है, जिससे साफ हो गया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की ही होगी। सैलजा बृहस्पतिवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान चाहरवाला, शाहपुरिया, कागदाना गांवों में सभाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि सत्तारूढ़ होने के बाद तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार में किसानों से लाठीचार्ज वाटर कैनन कर दुर्व्यवहार कर रही है, जो निंदनीय है। उन्होंने इनेलो महासचिव अभय चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव एक थोपा गया उपचुनाव है, यह उचित
नहीं है। उन्होंने कहा अभय को चाहिए था कि इस्तीफा देने के बजाय विधानसभा में किसान की लड़ाई लड़ते।