पानीपत, 28 सितंबर (निस)
कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता प्रियंका हुड्डा ने जन संपर्क अभियान के तहत बृहस्पतिवार को गांव नूरवाला की जावा कॉलोनी में सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रियंका हुड्डा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तभी से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि मतलौडा थाना क्षेत्र के एक डेरे पर महापाप हुआ है और पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को पकड नहीं पाई। इस घटना को एक सप्ताह से भी ज्यादा का समय हो गया और अभी तक किसी भी मंत्री, जिले के दोनों भाजपा विधायकों और सांसद ने डेरे पर पहुंचकर पीडि़त परिवारों को सांत्वना तक नहीं दी गई। इसी पानीपत की ऐतिहासिक धरती से पीएम मोदी ने बेटी बचाओ व बेटी पढाओ का नारा दिया गया था लेकिन इसी धरती पर बेटियों से सामूहिक दुराचार हो रहा है। प्रियंका हुड्डा ने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा की मानसिकता ही महिला विरोधी है। वहीं प्रियंका हुड्डा ने सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि बहुत जल्द ही तीनों महिलाओं से घिनौनी हरकत करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक इस सरकार का घेराव करेंगी। प्रियंका हुड्डा ने दावा किया कि देश व प्रदेश की करीब 69 करोड महिलाएं ही अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा की मोदी सरकार और प्रदेश की खट्टर सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।